Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर कहा कि हमने गलती से दो बार उन लोगों (आरजेडी) को अपना लिया था. उनके साथ हो गए थे और दोनों बार देखा गड़बड़ किया, अब हम कभी इधर-उधर नहीं करेंगे, बीजेपी के साथ सब दिन हमारा संबंध कायम रहेगा।
पटना में मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा, “मुझसे गलती हुई कि मैं दो बार इधर-उधर गया, मैं शुरू से ही उनके (एनडीए) साथ था, मैं अब कभी कहीं नहीं जाऊंगा और यहीं रहूंगा और काम करूंगा।”
उन्होंने केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह की मौजूदगी में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के तहत एक योजना के लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए।
बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि “हम लोगों ने गलती तो किए ही थे। दो बार हम इधर-उधर चले गए थे, शुरू से एनडीए के साथ में थे, हम लोगों ने एक साथ काम भी किया लेकिन मुझसे गलती हो गई और मैं कुछ महीनों के लिए कहीं चला गया। अब कहीं इधर-उधर नहीं जाएंगे, वे (आरजेडी) बड़े घोटालों में लिप्त हैं। मैं अब कभी कहीं नहीं जाऊंगा और यहीं रहकर काम करूंगा।”