Bihar: गंडक बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद बेतिया में बाढ़ से हाल बेहाल

Bihar: नेपाल और पश्चिमी चंपारण जिले में भारी बारिश के की वजह से बिहार में गंडक नदी एक बार फिर उफान पर है, गंडक बैराज से पांच लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़े जाने के बाद निचले इलाकों के गांवों में पानी घुसने लगा है।

लोग अपने घर छोड़कर अपने मवेशियों के साथ चंपारण तटबंध पर शरण लेने को मजबूर हैं, प्रभावित इलाकों में आने जाने के लिए नावों का इस्तेमाल किया जा रहा है. नौतन इलाके के विशंभरपुर, छरकी, जरलहियां, पासवान टोला, दमका समेत एक दर्जन गांव बाढ़ से सबसे ज्याद प्रभावित हुए हैं, जहां कई घर डूब गए हैं।

बिहार के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बाढ़ हालात गंभीर रहे, जबकि राज्य भर में कम से कम सात जगहों से तटबंध टूटने की खबरों ने भी प्रशासन को चौकन्ना कर दिया। बाढ़ का पानी नए इलाकों में पहुंच गया है, जिससे सरकार के सामने नई चुनौतियां खड़ी हो गई हैं, हालांकि जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है।

प्रभावित जिलों में पश्चिम और पूर्वी चंपारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, सीतामढी, शिवहर, सुपौल, सीवान, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, सारण और सहरसा शामिल हैं।

निवासियों का कहना है कि “पानी हमारे घरों में घुस गया, सारा सामान हमने निकाला नहीं था, सारा सामान डूब गया। बाढ़ से हम लोग किसी तरह जान बचाकर के खड़े हुए हैं। पानी बहुत तूफान में आया, कोई प्रशासन नहीं यहां देख-रेख करने के लिए हम लोगों को, सहारा देने के लिए कोई नहीं है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *