Bihar: बिहार के दरभंगा के भुभौल गांव के पास आज कोसी नदी का तटबंध टूट गया, राज्य में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। राज्य में आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर तटबंध क्षतिग्रस्त हुए हैं, 56 साल बाद फिर से बौरायी कोसी नदी भी अब तबाही का संकेत देने लगी है।
रविवार की आधी रात के बाद दरभंगा में तटबंध टूट गया जिससे दो प्रखंडों में बसी लाखों की आबादी प्रभावित हुई है, लोग सुरक्षित जगह की ओर पलायन करने लगे हैं।
कोसी नदी पर बीरपुर बैराज से 6.61 लाखक्यूसेक पानी छोड़ा गया, जो 56 वर्षों में सबसे ज्यादा डिस्चार्ज है, लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोसी बैराज के पास यातायात रोक दिया गया है।