Bihar: विपक्ष को राजनीति के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता- डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

Bihar:  बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लखीसराय में पुल ढहने के बाद वहां लोगों से मिलना चाहिए था।

डिप्टी सीएम ने कहा, “वे एक सोने की चम्मच के साथ पैदा हुए थे, लेकिन उन्हें इस आपदा के दौरान लोगों से मिलना चाहिए था।” लखीसराय जिले में किउल नदी पर बने पुल का हिस्सा सोमवार को झुक गया। ये पिछले 24 घंटों में राज्य में इस तरह की दूसरी घटना है।

बता दे कि पटना में बनाए जा रहे बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु का हिस्सा ढह गया था, पिछले कुछ महीनों में बिहार में दर्जनों पुल ढहे हैं, जिससे उन्हें बनाने में इस्तेमाल होने वाले मैटीरियल पर सवाल खड़े हो गए हैं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में राज्य के सभी पुराने पुलों के सर्वे का निर्देश दिया है।

विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार “सोने की चम्मच लेकर जो जन्म लिए हैं जनता के बीच जिनकी विश्वसनियता कायम नहीं कर पाते हैं, उनको जिम्मेवारी से इस आपदा में जाना चाहिए। एनएच पर जहां-जहां पानी चल रहा था, कल हम आरा जा रहे हैं, फिर मुजफ्फरपुर जा रहे हैं। सरकार सजग है। मेरे माननीय मुख्यमंत्री जी इस उम्र में भी हर जिला का दौरा कर रहे हैं, हर जगह जा रहे हैं सब की समीक्षा कर रहे हैं, पूरी सजगता, पारदर्शिता, गुणवत्ता के साथ बेहतर काम हो और मुख्यमंत्री के साथ हमारे नेतृत्व वही कर रहे हैं, उप-मुख्यमंत्री और मंत्री भी लगे हुए हैं, लेकिन नेता प्रतिपक्ष नहीं दिखाई दे रहे हैं, तो ये सवाल उनसे भी जा कर जरा पूछिए।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *