Bihar: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ साजिश है, उन्होंने कहा कि भीड का हमला सबूतों को नष्ट करने का तरीका था और यह किसके बचाव में हो रहा, ये बातें जांच का विषय है।
चिराग पासवान ने कहा कि “इस तरह की घटनाओं को किसी भी सभ्य समाज में कतई स्वीकार्यता नहीं दी जा सकती है और जो भी दोषी हों, इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। अफसोस मुझे तब होता है, जब ऐसे विषयों का भी राजनीतिकरण कर दिया जाता है। जिस तरह से बंगाल में हिंसा चरम सीमा पर है है, एक तो इतनी शर्मनाक, निंदनीय घटना वहां पर घटी। उसके बाद वहां आज की तारीख में आगजनी का माहौल बनाया जा रहा है औऱ मुझे नहीं पता इसके पीछे कौन है। कल जिस तरीके से घटनास्थल पर देर रात हजारों की संख्या में असामाजिक तत्व गए, उन्होंने तोड़फोड़ की, किसी एविडेंस को मिटाने के लिए था, किसी को बचाने के लिए था, किसी को फंसाने के लिए था, ये तमाम बातें जांच का विषय है। मुझे आश्चर्य होता है कि जहां कि महिला मुख्यमंत्री हैं, उनकी तमाम सांसद इसके उपर खामोश रहती हैं।”
चिराग पासवान ने कहा कि “इस तरह की घटनाओं को किसी भी सभ्य समाज में कतई स्वीकार्यता नहीं दी जा सकती है और जो भी दोषी हों, इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। अफसोस मुझे तब होता है, जब ऐसे विषयों का भी राजनीतिकरण कर दिया जाता है। जिस तरह से बंगाल में हिंसा चरम सीमा पर है है, एक तो इतनी शर्मनाक, निंदनीय घटना वहां पर घटी। उसके बाद वहां आज की तारीख में आगजनी का माहौल बनाया जा रहा है औऱ मुझे नहीं पता इसके पीछे कौन है। कल जिस तरीके से घटनास्थल पर देर रात हजारों की संख्या में असामाजिक तत्व गए, उन्होंने तोड़फोड़ की, क्या ये किसी साजिश के तहत था? किसी एविडेंस को मिटाने के लिए था, किसी को बचाने के लिए था, किसी को फंसाने के लिए था, ये तमाम बातें जांच का विषय है। मुझे आश्चर्य होता है कि जहां कि महिला मुख्यमंत्री हैं, उनकी तमाम सांसद इसके उपर खामोश रहती हैं।”