Bihar: बिहार के भागलपुर में गंगा नदी उफान पर है और लगातार बारिश की वजह से पिछले चार दिनों से पानी लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है, जिससे सुल्तानगंज में अजायबीनाथ गंगा घाट पूरी तरह से पानी से लबालबहो गया है।
एहतियात के तौर पर अजायबीनाथ गंगा घाट पर स्नान करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, श्रद्धालु स्नान के लिए सीढ़ी घाट और नमामि गंगे घाट पर चले गए हैं, जबकि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें हालात पर करीब से नजर रख रही हैं।
बाढ़ प्रभाग के अधिकारी भी सुरक्षा उपायों को तय करने के लिए प्रमुख जगहों पर डेरा डाले हुए हैं, गंगा फिलहाल सुल्तानगंज में खतरे के निशान से 43 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है, जिसके कारण सभी गंगा घाटों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस एरिया को ऑरेंज अलर्ट के तहत रखा गया है, अगले 36 घंटों के भीतर पानी और बढ़ने की उम्मीद है, अधिकारियों ने लोगों और श्रद्धालुओं से सतर्क रहने का आग्रह किया है क्योंकि गंगा का पानी लगातार बढ़ रहा है।
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि “बाढ़ को लेकर हमारा फ्लड कंट्रोल डिवीजन सर्तक है और जैसे-जैसे घाट पर पानी का स्तर बढ़ता है तो हम लोग जो बैरिकेडिंग को ऊपर की तरफ लाते हैं, ताकि कम पानी में हमारे जो बंधु हैं वो स्नान कर सके।”