Bihar: बिहार के गया और कैमूर में बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे पांच लोगों की मौत हो गई। आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो हैं, घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। गया के बेलागंज थाना के पनारी गांव में बिजली गिरने से पति-पत्नी समेत पांच लोगों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए, घायलों को बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
मरने वालों में पनारी गांव के जितेंद्र दांगी, उनकी पत्नी मीना देवी, शंकर राम, कपिल यादव और बाली भगत शामिल हैं। घायलों की पहचान मोती लाल प्रजापत, राजू सिंह और अनिल सिंह के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर बेलागंज थाना पुलिस और गांव वाले मौके पर पहुंच गए।
बिजली गिरने से घायल होने वालों के मुताबिक शाम करीब चार बजे बारिश शुरू हुई। सभी आठ लोग बचने के लिए पास के केबिन (मोटर पंप का पक्का कमरा) में चले गए। इनमें से पांच जमीन पर और तीन केबिन में पड़ी चारपाई पर बैठे थे, इसी दौरान केबिन पर बिजली गिरी। उसकी चपेट में आकर जमीन पर बैठे लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, चारपाई पर बैठे तीनों लोग घायल हो गए।
कैमूर जिले के अधौरा गांव में भी बिजले गिरने से खेत में काम कर रहे पांच मजदूर झुलस गए, इनकी पहचान अधौरा गांव के विपिन कुमार सिंह, रामबचन प्रजापित, रामाशीष उरांव, रामबली सिंह और 16 साल की निरमा कुमारी के रूप में हुई है। घायलों के परिजन ने बताया कि हादसे के वक्त पांचों खेत में काम कर रहे थे। बारिश होने लगी तो सभी छाता लेकर खेत में ही बैठ गए, इसी दौरान उनके ऊपर बिजली गिर गई, सभी को इलाज के लिए अधौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि “आज हमारे गांव में बहुत दुख की बात है कि आकस्मिक घटना ठनका से हुआ। समय तीन बजे, आदमी आठ थे, जिसमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई और तीन इलाज के लिए अस्पताल गए हैं। अनुरोध है कि इन लोगों का सरकारी कुछ सेवा मिलनी चाहिए, सहायता राशि। बहुत गरीब लोग थे।”