रिपोर्ट- मुनेन्द्र नेगी
टिहरी बांध प्रभावित प्रतापनगर क्षेत्र में आधार कार्ड केंद्र न होने के कारण क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण अपने बच्चों के आधार कार्ड बनने के लिये जिला मुख्यालय पहुंचे, लेकिन यहां भी आधार कार्ड की साइट के काम न करने के चलते उन्हें बैरंग घर वापस लौटना पड़। प्रतापनगर ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने बताया कि घोल्डानी गांव से करीब 70 किमी. दूर ग्रामीण अपने बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिये बच्चों को लेकर जिला मुख्यालय आये, लेकिन आधार कार्ड की साइड के काम न करने के कारण उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ा रहा है। उधर गांव की महिला उर्मिला देवी का कहना कि बीते दिसंबर माह से प्रतापनगर तहसील में खुला आधार कार्ड केंद्र बंद पड़ा है। जिससे प्रतापनगर के ग्रामीणों और क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। आधार कार्ड न बने होने के कारण उनके बच्चों को स्कूलों में दाखिला मिलने में दिक्कतों हो रही है। साथ ही ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने इस संबंध में डीएम सौरभ गहरवार से प्रतापनगर तहसील में दोबारा आधार कार्ड सेंटर खुलने की मांग की है।