Telangana: ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति? हैदराबाद में दिखी दुनिया की पहली 4-सीटर बिना पायलट एयर टैक्सी

Telangana: तेलंगाना के हैदराबाद में आयोजित ‘विंग्स इंडिया 2026’ में शहरी हवाई यातायात के भविष्य की एक झलक देखने को मिली। यहां बोइंग की सहायक कंपनी ‘विस्क एयरो’ ने पूरी तरह से स्वायत्त चार सीटों वाले यात्री विमान का अनावरण किया। ये दुनिया में अपनी तरह का पहला विमान है।

छोटी दूरी के सफर के लिए डिजाइन किया गया बिना पायलट वाला इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग करने वाला विमान शांत, सुरक्षित और टिकाऊ यातायात के अनुरूप है। छठी पीढ़ी का मॉडल 15 साल से ज्यादा समय के शोध का नतीजा है। इसे शहरी हवाई यातायात को हकीकत के करीब लाने के लिए पिछले प्रोटोटाइप से मिले सबक के आधार पर तैयार किया गया है।

इस विमान ने पिछले साल 16 दिसंबर को अपनी पहली सफल उड़ान भरी थी। वो एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर था। विस्क एयरो को उम्मीद है कि वो जल्द अमेरिका में इस विमान को संचालित करना शुरू करेगा।साथ ही कंपनी भारत के विमानन क्षेत्र को आने वाले समय में स्वायत्त हवाई सेवाओं के लिए बेहतरीन विकल्प के रूप में देखती है।

विस्क एयरो ने विंग्स इंडिया 2026 में आगंतुकों को भविष्य की झलक दिखाई, जहां सिमुलेटरों के जरिये अगली पीढ़ी की उड़ान और उन्नत हवाई यातायात में कंपनी की क्षमता का प्रदर्शन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *