Union Budget: उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के पीतल कारोबारियों को उम्मीद है कि फरवरी में पेश होने वाले केंद्रीय बजट में उनके लिए राहत के प्रावधान होंगे। उनके कारोबार में हो रही लगातार गिरावट रुकेगी। मुरादाबाद पीतल उद्योग के लिए मशहूर है, लेकिन लंबे समय से कारीगर मुश्किल से अपना गुजारा कर पा रहे हैं। बदहाली की वजह से कई कारीगर दूसरे पेशों का रुख कर रहे हैं।
व्यापारियों का कहना है कि पिछले कुछ सालों से पीतल उत्पादों का निर्यात काफी कम हो गया है। वे सरकार से फौरन मदद की आस लगा रहे हैं। व्यापारी पीतल उद्योग के खुशहाल दिनों को याद करते हैं। उन दिनों उनका निर्यात चरम पर था। अब तो कई कारखाने लागत भी मुश्किल से निकाल पा रहे हैं।
पीतल व्यापारियों का कहना है कि पहले सरकार प्रोत्साहन देती थी। इससे कच्चे सामानों की लागत कम करने में मदद मिलती थी। उनका कहना है कि अब सरकार से सहयोग नहीं मिल रहा।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण फरवरी में बजट पेश करेंगी। मुरादाबाद के पीतल व्यापारियों को बेसब्री से बजट का इंतजार है। पीतल उद्योग में नई जान फूंकने का कोई भी प्रावधान उनके लिए बहुत बड़ी खबर होगी।केंद्रीय बजट 2026: उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के पीतल कारोबारियों की उम्मीद – उद्योग में नई जान फूंकने का प्रावधान हो