Chhattisgarh: महिलाओं के हाथों में पीडीएस की कमान, महिला सशक्तिकरण बना हकीकत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण केवल नारा नहीं, बल्कि हकीकत में नजर आ रहा है। सुनीता सोनकर पिछले 4 वर्षों से पीडीएस दुकान का संचालन कर रही हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की इस पहल से न केवल राशन वितरण व्यवस्था मजबूत हुई है, बल्कि महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता और सामाजिक भागीदारी को भी नई पहचान मिली है।

महिलाएं स्टॉक प्रबंधन से लेकर हितग्राहियों को समय पर राशन उपलब्ध कराना, राशन वितरण, ई-पॉश मशीन, डिजिटल रिकॉर्ड और ऑनलाइन एंट्री जैसी व्यवस्थाओं को भी बखूबी संभाल रही हैं। महिलाओं द्वारा संचालित पीडीएस दुकानों में पारदर्शिता और अनुशासन साफ दिखाई देता है।

छत्तीसगढ़ में 14 हजार से अधिक पीडीएस दुकानें संचालित होती हैं, जिनमें से करीब 41 फीसदी यानी कि 5700 से अधिक पीडीएस दुकानें महिलाओं के द्वारा संचालित की जाती हैं उन्हें जिससे नियमित आय का स्रोत मिला है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य में महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह योजना एक मजबूत कदम बढ़ा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *