MP News: मध्य प्रदेश की भोपाल पुलिस ने अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान (एआईएमएस) की उच्च सुरक्षा वाली इमारत की लिफ्ट में एक महिला कर्मचारी की चेन छीनने के आरोप में एक नर्सिंग छात्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुनील मीना, 22 वर्ष का है और राजस्थान का निवासी है। वह भोपाल के एक निजी नर्सिंग कॉलेज में पढ़ता है। पुलिस के अनुसार, उसने आर्थिक तंगी के चलते यह अपराध किया।
मीना को बाग सेवानिया पुलिस थाना क्षेत्र में पकड़ा गया। एम्स कर्मचारी की चेन छीनने की बात कबूल करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मीना से चोरी की चेन खरीदने वाले जौहरी पर भी इस मामले में आरोप लगाया गया है।
25 जनवरी को एम्स भोपाल में एक सीसीटीवी कैमरे में चेन छीनने की घटना कैद हुई। फुटेज में अस्पताल की कर्मचारी राजश्री सोनी इमारत की चौथी मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट में चढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। लिफ्ट रुकते ही एक नकाबपोश व्यक्ति उनकी चेन छीनकर भाग जाता है।