Orry: पॉडकास्ट में Orry का बयान, इब्राहिम अली खान को बताया बेशर्म, सारा से विवाद पर भी बोले

Orry : सोशल मीडिया पर्सनैलिटी ऑरी (Orry) एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान उनसे पूछा गया कि इंडस्ट्री में सबसे “बेशर्म” कौन है। इस पर Orry ने बिना झिझक सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान का नाम लिया और मजाकिया अंदाज में कहा, “उसे अपने पॉडकास्ट पर बुलाओ।”

पॉडकास्ट में Orry ने सारा अली खान के साथ अपनी दोस्ती की शुरुआत के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि पहले वह AskFM नाम के एक ऐप पर सारा से जुड़े सवालों के जवाब देते थे, जबकि उस समय दोनों की मुलाकात भी नहीं हुई थी। बाद में न्यूयॉर्क में एक डिनर के दौरान उनकी पहली मुलाकात हुई और वहीं से दोस्ती गहरी होती चली गई।

Orry ने सारा के साथ पटौदी पैलेस की छुट्टियों का भी मजेदार किस्सा साझा किया। उन्होंने हंसते हुए कहा कि तीन दिनों तक सारा ने उन्हें सिर्फ छोले-भटूरे ही खिलाए, जिससे वह पूरी तरह परेशान हो गए थे।

हालांकि बाद में Orry और सारा अली खान के बीच अनबन की खबरें सामने आईं। यह चर्चा तब शुरू हुई जब Orry ने एक रील पोस्ट की, जिसमें “3 worst names” लिखा था। माना गया कि यह सारा, उनकी मां अमृता सिंह और पलक तिवारी की ओर इशारा था। इसके बाद सारा और इब्राहिम ने Orry को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया।

Orry ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि उन्होंने सारा को पहले ही अनफॉलो कर दिया था और इब्राहिम को वह सालों से फॉलो नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमृता सिंह की वजह से उन्हें मानसिक तनाव झेलना पड़ा और अगर कभी माफी मिलती है, तभी वह रिश्ते सुधारने के बारे में सोच सकते हैं।

सारा के करियर पर किए गए कटाक्ष पर Orry ने कहा कि उन्होंने सिर्फ एक हल्का-फुल्का मजाक किया था और इसे ज्यादा गंभीर नहीं लेना चाहिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर सारा की फिल्मों को लेकर अक्सर मीम्स बनते रहते हैं।

फिलहाल यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *