Laughter Chefs Season 3 Winner : कॉमेडी रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 का समापन हुआ। ग्रैंड फिनाले में टीम कांटा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम चूरी को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। यह मुकाबला काफी रोमांचक और मनोरंजक रहा।
टीम कांटा में कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, अली गोनी और जन्नत जुबैर शामिल थे। पूरी सीजन में इन कलाकारों ने अपनी कॉमेडी और मस्ती से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और अंत में विजेता बने।
वहीं टीम चूरी में एल्विश यादव, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, विवियन डिसेना, ईशा सिंह, गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी और ईशा मालवीय शामिल थे। टीम चूरी ने भी कड़ी टक्कर दी और आखिरी तक दर्शकों की पसंदीदा टीम बनी रही।
ग्रैंड फिनाले का प्रसारण कलर्स टीवी पर किया गया और इसे रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम किया गया। खास बात यह रही कि भारती सिंह ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद ग्रैंड फिनाले में वापसी की। उन्होंने 19 दिसंबर को बच्चे को जन्म दिया था और कुछ समय के लिए मातृत्व अवकाश पर थीं।
कलर्स टीवी ने अभी तक विजेता टीम को मिलने वाली इनामी राशि की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार, आमतौर पर विजेता टीम को कई लाख रुपये की राशि दी जाती है।
लाफ्टर शेफ्स टीवी की दुनिया का एक बेहद लोकप्रिय शो रहा है। पिछले कई हफ्तों तक यह शो टीआरपी की टॉप 5 सूची में बना रहा। दमदार कॉमेडी और शानदार कलाकारों के कारण शो ने दर्शकों का खूब प्यार पाया। शो के तीनों सीजन दर्शकों को हंसाने में सफल रहे। शो के सभी एपिसोड जियो हॉटस्टार पर देखे जा सकते हैं।