Aashiqon Ki Colony: फिल्म ओ रोमियो का गाना ‘आशिकों की कॉलोनी’ हुआ रिलीज

Aashiqon Ki Colony: साल 2026 की मच अवेटेड फिल्म ‘ओ रोमियो’ का दूसरा गाना ‘आशिकों की कॉलोनी’ आज रिलीज हुआ है।

ट्रेलर और एक गाने के बाद अब फिल्म का दूसरा गाना ‘आशिकों की कॉलोनी’ आज रिलीज हुआ है। इस गाने में शाहिद कपूर और दिशा पाटनी नजर आ रहे हैं। हमेशा की तरह दिशा पाटनी ने जहां अपनी हॉटनेस दिखाई है। वहीं शाहिद कपूर के गाने में जबरदस्त डांस मूव्स देखने को मिल रहे हैं।

गाने को देखने के बाद दिशा पाटनी की हॉटनेस से भी ज्यादा चर्चा शाहिद कपूर के डांस मूव्स की हो रही है। एक यूजर का कहना है कि शाहिद कपूर को इस तरह की और फिल्में करनी चाहिए।

फिल्म ‘ओ रोमियो’ सच्ची घटना से प्रेरित कहानी है। फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा तृप्ति डिमरी प्रमुख भूमिका में नजर आई हैं। इसके अलावा फिल्म में नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया, अविनाश तिवारी और फरीदा जलाल भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। ‘ओ रोमियो’ 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *