Disha Patani: लोलापालूजा इंडिया 2026 में दिशा पाटनी और तलविंदर ने बढ़ाई डेटिंग की चर्चाएं

Disha Patani: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी और पंजाबी सिंगर तलविंदर एक बार फिर अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। Lollapalooza India 2026 के दौरान दोनों को साथ देखे जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

म्यूजिक फेस्टिवल से सामने आए कई वायरल वीडियो और तस्वीरों में दिशा पाटनी और तलविंदर को एक साथ फेस्टिवल ग्राउंड में घूमते हुए देखा गया। कुछ वीडियो में दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आए, जिसे फैंस ने उनके रिश्ते की सार्वजनिक पुष्टि मान लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों ट्रेंड करने लगे।

दिशा पाटनी और तलविंदर में से किसी ने भी अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी दोनों को लेकर अफवाहें उड़ी थीं। जनवरी में उदयपुर में नुपुर सैनन और स्टेबिन बेन की शादी के दौरान दोनों को साथ देखा गया था। उस समय वायरल हुए वीडियो में दोनों के बीच करीबी साफ नजर आई थी, जिसके बाद डेटिंग की अटकलों ने जोर पकड़ लिया था।

फिलहाल फैंस दोनों की चुप्पी को ही संकेत मान रहे हैं और सोशल मीडिया पर इस जोड़ी को लेकर चर्चा लगातार बढ़ती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *