Homebound: फिल्म ‘होमबाउंड’ ऑस्कर की अंतिम सूची से बाहर, ईशान खट्टर हुए भावुक

Homebound: ऑस्कर की दौड़ में शामिल होने के बावजूद नामांकन हासिल न कर पाने वाली अपनी फिल्म ‘‘होमबाउंड’’ को लेकर अभिनेता ईशान खट्टर ने भावुक प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

उन्होंने लिखा कि इस फिल्म की हमेशा उनके दिल में एक खास जगह होगी। 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि रही ‘‘होमबाउंड’’ भले ही अंतिम सूची में जगह न बना पाई हो, लेकिन ईशान के लिए इसकी यात्रा बेहद खास रही।

नीरज घेवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का प्रीमियर पिछले साल मई में कान फिल्म फेस्टिवल की ‘अनसरटेन रिगार्ड’ श्रेणी में हुआ था। ये फिल्म पत्रकार बशारत पीर के ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ में प्रकाशित लेख ‘‘टेकिंग अमृत होम’’ से प्रेरित है और इसमें ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

कहानी एक मुस्लिम और एक दलित युवक की बचपन की दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने उप-नामों के कारण लंबे समय से झेली गई सामाजिक उपेक्षा के बावजूद सम्मान और पहचान की तलाश में पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं। हॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार मार्टिन स्कॉर्सेसी इस फिल्म से कार्यकारी निर्माता के तौर पर जुड़े रहे।

ईशान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पर्दे के पीछे के फिल्माए दृश्यों को साझा करते हुए लिखा कि ‘‘होमबाउंड’’ उनके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि आत्ममंथन की यात्रा रही है। उन्होंने इसे एक ऐसी कहानी बताया जो कठिन सच्चाइयों को दिखाने के बावजूद उम्मीद से भरी हुई है और जिसे वह हमेशा प्रेम, कृतज्ञता और नैतिकता की राह दिखाने के रूप में याद रखेंगे। व

विशाल जेठवा ने भी ऑस्कर की अंतिम सूची में शामिल न होने पर पर निराशा के बावजूद फिल्म पर गर्व जताया। उन्होंने लिखा कि नामांकन न मिलना दिल तोड़ने वाला है, लेकिन असफलता कोशिश न करने में होती है, न कि हारने में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *