Palash Muchhal: महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक अभिनेता और निर्माता ने मशहूर संगीतकार और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल पर 40 लाख रुपये की ठगी का गंभीर आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस ने साफ किया है कि फिलहाल इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है और प्राथमिक जांच जारी है।
शिकायतकर्ता की पहचान विद्न्यान माने के रूप में हुई है, जो सांगली के स्थानीय निवासी हैं। उन्होंने मंगलवार को सांगली के पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन देकर पलाश मुच्छल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
क्या है पूरा मामला?
शिकायत के अनुसार पलाश मुच्छल की मुलाकात सांगली में विद्न्यान माने से हुई थी। इस दौरान माने ने फिल्म प्रोडक्शन में निवेश करने की इच्छा जताई। आरोप है कि पलाश मुच्छल ने अपनी आने वाली फिल्म ‘नज़रिया’ में उन्हें निर्माता के रूप में निवेश करने का प्रस्ताव दिया। शिकायत में दावा किया गया है कि पलाश ने 25 लाख रुपये के निवेश पर ओटीटी रिलीज के बाद 12 लाख रुपये मुनाफे का वादा किया था। साथ ही, फिल्म में अभिनय का मौका देने की बात भी कही गई थी। इसके बाद दोनों की दो बार और मुलाकात हुई और मार्च 2025 तक माने ने अलग-अलग किस्तों में कुल 40 लाख रुपये पलाश मुच्छल को ट्रांसफर कर दिए।
फिल्म अधूरी, पैसा वापस नहीं मिला
शिकायतकर्ता का आरोप है कि फिल्म प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ। जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस का दरवाजा खटखटाया।पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मामले की प्रारंभिक जांच की जा रही है और तथ्यों की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पलाश मुच्छल की सफाई
इन आरोपों पर पलाश मुच्छल ने सोशल मीडिया पर चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सफाई दी है। उन्होंने लिखा कि उनके खिलाफ चल रही खबरें पूरी तरह झूठी हैं। पलाश ने कहा,“विद्न्यान माने द्वारा मुझ पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। सोशल मीडिया और खबरों के जरिए मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा।” उन्होंने यह भी बताया कि उनके वकील ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और पूरे मामले को कानूनी तरीके से गंभीरता से निपटाया जाएगा।
फिलहाल, यह मामला जांच के अधीन है और पुलिस की रिपोर्ट के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।