Tamil Nadu: डीएमके सरकार को विदाई देने का समय आ गया, तमिलनाडु दौरे से पहले बोले पीएम मोदी

Tamil Nadu: प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु में अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि राज्य में ‘‘भ्रष्ट’’ द्रविड़ मुनेत्र कषगम सरकार को विदाई देने का समय आ गया है। उनकी टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु एनडीए के धोखे को भूला नहीं है।

तमिलनाडु में एनडीए के चुनाव प्रचार की शुरुआत के लिए चेन्नई के नजदीक मदुरांतकम जाने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए के शासन का रिकॉर्ड और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को लेकर उसकी प्रतिबद्धता राज्य की जनता के दिलों को छू रही है।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘तमिलनाडु एनडीए के साथ है। मैं आज बाद में मदुरांतकम में आयोजित रैली में एनडीए नेताओं के साथ शामिल होऊंगा।
तमिलनाडु ने तय कर लिया है कि भ्रष्ट द्रमुक सरकार को विदाई देने का समय आ गया है। एनडीए के शासन का रिकॉर्ड और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को लेकर उसकी प्रतिबद्धता राज्य की जनता के दिलों को छू रही है।’’

प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए स्टालिन ने कहा कि मोदी राज्य का दौरा केवल चुनाव के समय ही करते हैं। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, “तमिलनाडु एनडीए के धोखे को जानता है। प्रधानमंत्री मोदी अक्सर सिर्फ चुनाव के समय ही तमिलनाडु आते हैं…।”

उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा कि राज्य को 3,458 करोड़ रुपये की समग्र शिक्षा निधि कब मिलेगी, यह कब घोषित किया जाएगा कि परिसीमन में तमिलनाडु की सीटें कम नहीं होंगी और भाजपा के एजेंट की तरह काम करने वाले राज्यपाल की “अराजकता” आखिर कब खत्म होगी।

स्टालिन ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि तमिल भाषा के प्रचार के लिए केंद्र से तमिलनाडु को अलग से वित्तीय सहायता कब मिलेगी, ‘मनरेगा’ को कब बहाल किया जाएगा, मदुरै में एम्स परियोजना कब शुरू होगी और अन्य लंबित परियोजनाओं के लिए राशि कब दी जाएगी। उन्होंने कहा, “तमिलनाडु हर बार बीजेपी के उस गठबंधन को हराएगा, जो केवल धोखा देता रहा है।”

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को मदुरांतकम में आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के चुनाव प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे। राजग के प्रमुख घटक दल ऑल इंडिया अन्‍ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम के महासचिव ई.के. पलानीस्वामी सहित गठबंधन के वरिष्ठ नेता इस विशाल चुनावी रैली में भाग लेंगे। इस दौरान मोदी, राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम सरकार के खिलाफ आक्रामक चुनाव अभियान की दिशा और माहौल तय कर सकते हैं।

भारतीय जनता पार्टी के तमिलनाडु के चुनाव प्रभारी पीयूष गोयल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर कहा, “यह प्रधानमंत्री मोदी जी और तिरु ई. के. पलानीस्वामी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में तमिलनाडु में राजग के चुनाव अभियान की शुरुआत है। यह द्रमुक की भ्रष्टाचारग्रस्त सरकार को बेदखल करने और हर वर्ग के लिए सुशासन, अवसर और समृद्धि लाने की दिशा में पहला कदम भी है। इस बार तमिलनाडु में राजग का परचम लहराएगा।’’

मोदी के दौरे को देखते हुए चेन्नई से लगभग 87 किलोमीटर दूर स्थित मदुरांतकम में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के लिए पड़ोसी चेंगलपट्टू जिले में एक हेलीकॉप्टर पैड भी तैयार किया गया है। मदुरांतकम, चेंगलपट्टू जिले में ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *