Kashi: काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन हुआ आसान, ‘आस्क नंदी’ नाम का AI-संचालित चैटबॉट लॉन्च

Kashi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर ने ‘आस्क नंदी’ नाम का एआई-संचालित चैटबॉट लॉन्च किया है, इसका परीक्षण साल भर तक चलता रहा। चैटबॉट का मकसद श्रद्धालुओं के लिए दर्शन आसान बनाना है।

एआई आधारित चैटबॉट से, श्रद्धालुओं को लंबी कतारों या जटिल प्रक्रियाओं से गुजरे बिना दर्शन, आरती और दूसरे अनुष्ठानों के बारे में जानकारी मिल सकती है। मंदिर अधिकारियों ने कहा कि इस पहल से मंदिर प्रबंधन में ज्यादा पारदर्शिता आएगी और वाराणसी आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं और सैलानियों को काफी सुविधा होगी।

‘आस्क नंदी’ चैटबॉट का इस्तेमाल काशी विश्वनाथ धाम की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये किया जा सकता है।

AI चैटबॉट- 

श्रद्धालु इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए न्यास की आधिकारिक वेबसाइट skvt.org पर जा सकते हैं. वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए चैट आइकन पर क्लिक करके बाबा की सेवाओं से जुड़ी किसी भी जिज्ञासा का समाधान तुरंत प्राप्त किया जा सकता है. इसके माध्यम से भक्त अब दुनिया के किसी भी कोने से मंदिर से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

बाबा के भक्त अब विश्वनाथ मंदिर से जुड़ी सभी जानकारी और सेवाएं अपनी उंगलियों पर प्राप्त कर सकेंगे. श्रद्धालुओं के लिए इससे मंदिर से जुड़ी जानकारी की सुविधाएं बढ़ जाएंगी. यह चैटबॉट मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है जो दर्शन, मंगला आरती से लेकर प्रसाद और बुकिंग प्रक्रिया की जानकारी देगी.

श्रद्धालु अब सीधे चैटबॉट के माध्यम से सुगम दर्शन, मंगला आरती और अन्य विशेष आरतियों की बुकिंग प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. घर बैठे बाबा का प्रसाद मंगवाने के लिए यह चैटबॉट त्वरित मार्गदर्शन प्रदान करेगा. इसपर मंदिर खुलने, बंद होने से लेकर विभिन्न अनुष्ठानों के समय की सटीक जानकारी 24/7 उपलब्ध होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *