Border 2: बॉर्डर 2 Gulf Countries में रिलीज नहीं होगी

Border 2: बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर 2026 की शुरुआत में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फिल्म की एडवांस बुकिंग शानदार बताई जा रही है। लेकिन इसी बीच फिल्म को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। Gulf Countries में ‘बॉर्डर 2’ को रिलीज की मंजूरी नहीं मिली है।

सूत्रों के मुताबिक, बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई में फिल्म रिलीज नहीं की जाएगी। बताया जा रहा है कि जिन फिल्मों में कथित तौर पर ‘एंटी-पाकिस्तान’ कंटेंट माना जाता है, उन्हें अक्सर इस क्षेत्र में रिलीज की अनुमति नहीं मिलती। ‘बॉर्डर 2’ की टीम ने इन देशों में रिलीज के लिए कोशिश जरूर की, लेकिन अब तक उन्हें सफलता नहीं मिली है।

सूत्र ने बताया कि फिल्म की रिलीज में अब सिर्फ एक दिन बाकी है और आखिरी वक्त तक मंजूरी मिलने की उम्मीद बनी हुई है, हालांकि इसके चांस बेहद कम नजर आ रहे हैं।

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘धुरंधर’ को भी इसी वजह से Gulf Countries में रिलीज की इजाजत नहीं मिली थी। इसके बावजूद वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही। इसी को देखते हुए ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स भी ज्यादा चिंतित नहीं हैं और उन्हें उम्मीद है कि अगर फिल्म दर्शकों के दिलों को छू गई, तो कमाई के मामले में रिकॉर्ड बना सकती है।

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ एक लंबी फिल्म है, जिसकी अवधि 3 घंटे 19 मिनट 7 सेकंड है। फिल्म में किसी भी तरह की कटौती नहीं की गई है। इसमें मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी।

अब देखना दिलचस्प होगा कि Gulf Countries में रिलीज न होने के बावजूद ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर कितना बड़ा धमाका करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *