Rudarpur: किच्छा के कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ के पुत्र पर सौरभ बेहड़ ने विगत 18 जनवरी क़ो कुछ बाईक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया था.. जिसके बाद विधायक के साथ साथ सभी समाज के वर्ग के लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर लाम्बन्द हो गए थे.. जिसके वाद पुलिस ने आरोपियों क़ो दबोचा तो मामला बेहद ही अजीब निकला, इस पुरे मामले की रचना खुद विधायक पुत्र सौरभ बेहड़ व उसके सहयोगी ने रचि.. हालंकि इस मामले में पुलिस ने तीन हमलावर हथियारों के साथ दबोचे है…
कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक सनसनीखेज घटना का कोतवाली ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने खुलासा करते हुए पार्षद पर हुए हमले के पीछे की पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशों पर की गई इस कार्रवाई में अवैध हथियारों के साथ तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया, जबकि पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड सौरभ बेहड़ के साथी इंदर नारंग को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं.. पुलिस ने थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस टीम शांति व्यवस्था एवं संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सिडकुल रोड, नई बस्ती मोड़ के पास बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल से आ रहे तीन युवक पुलिस को देखकर भागने लगे।
मोटरसाइकिल फिसलने से गिर गई, जिसके बाद पुलिस ने तीनों को मौके पर दबोच लिया.. जिसमें वंश कुमार (20 वर्ष), निवासी घासमंडी, रुद्रपुर, बादशाह, निवासी घासमंडी आदर्श कॉलोनी, रुद्रपुर, दीपक सिंह (21 वर्ष), निवासी नारायण कॉलोनी, ट्रांजिट कैम्प शमिल थे. इस मामले में पूछताछ में सामने आया चौंकाने वाला सच आया..पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने जो खुलासा किया, उसने पूरे मामले को सनसनीखेज बना दिया। जांच में सामने आया कि हमले की पूरी साजिश सौरभ बेहड़ और इंदर नारंग द्वारा रची गई, पारिवारिक विवाद के चलते सहानुभूति पाने के लिए सौअभ बेहड़ द्वारा खुद पर हमला करवाने की योजना बनाई गई जिसके बाद उसने इन्दर नारंग को साजिश में शमिल कर उससे हमला कराने का प्लान तैयार करने को कहा।
बताया कि सौरभ बेहड़ ने उसे अपने घर बुलाया, सौरभ ने खुद कहा कि वह पत्नी से चल रहे विवाद के कारण खुद को पिटवाना चाहता है। इंदर नारंग ने वंश और बादशाह को बुलाकर पूरी योजना समझाई, पहचान छुपाने के लिए चेहरा ढकने और बाइक की नंबर प्लेट हटाने को कहा । घटना के समय इंदर नारंग अपनी वैगनार कार से हमलावरों के पीछे-पीछे चल रहा था,भीड़ अधिक होने पर स्थान बदलकर शिव शक्ति पीजी गेट के पास हमला कराया गया । घटना के बाद आरोपियों को भगाने में भी भूमिका निभाई…हमले के बाद आरोपी सिडकुल-नैनीताल रोड की ओर भागे मोटरसाइकिल को मोटरसाइकिल को धरमपुर,थाना पंतनगर में छिपाई गयी थी तीनों आरोपियों को वैगनार कार से सुरक्षित उनके इलाके तक छोड़ा गया व मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी।