Bihar: पटना जिले के मसौढ़ी में पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात अपराधी परमानंद यादव के बीच गुरुवार को मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में आरोपी को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से उसकी बाइक और एक पिस्तौल बरामद की है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
पटना शहर के एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया, “संदिग्ध का नाम प्रमानंद यादव है, जो झारखंड के लातेहार का निवासी है। अभी तक पता चला है कि उसका संबंध राहुल सिंह गिरोह से है और माना जा रहा है कि इस गिरोह का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से भी है। फिलहाल पुलिस बिश्नोई गैंग से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।”