The 50: कॉन्सेप्ट, रिलीज़ डेट और कंटेस्टेंट – शो के बारे में जानने लायक सब कुछ

The 50: इंडियन रियलिटी टीवी की दुनिया में जल्द ही दर्शकों को एक बिल्कुल नया और अनोखा शो देखने को मिलेगा। ‘द 50’ (The 50) नाम का यह अपकमिंग रियलिटी शो ड्रामा, इमोशन और जबरदस्त कॉम्पिटिशन का दमदार कॉम्बिनेशन लेकर आ रहा है। यह शो टेलीविजन के साथ-साथ OTT प्लेटफॉर्म पर भी स्ट्रीम किया जाएगा।

क्या है ‘द 50’ शो का फॉर्मेट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘द 50’ एक ऐसा रियलिटी शो है जिसमें 50 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स एक ही जगह पर रहेंगे और अलग-अलग टास्क में एक-दूसरे से मुकाबला करेंगे। हर टास्क के बाद एलिमिनेशन होगा और जैसे-जैसे एपिसोड आगे बढ़ेंगे, कंटेस्टेंट्स की संख्या कम होती जाएगी।करीब 50 एपिसोड की इस सीरीज़ में जो कंटेस्टेंट अंत तक टिकेगा, उसे विजेता घोषित किया जाएगा। शो में दर्शकों की वोटिंग भी अहम भूमिका निभाएगी, जिससे न सिर्फ विनर बल्कि प्राइज़ मनी भी तय होगी।

शूटिंग लोकेशन और सेट
इस शो की शूटिंग मुंबई के मड आइलैंड में की जा रही है, जहाँ इसके लिए एक भव्य महल जैसा विशाल सेट तैयार किया गया है। शो का फॉर्मेट अनप्रेडिक्टेबल होगा, जिसमें टास्क के दौरान कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे।

स्ट्रेटेजी और सर्वाइवल पर आधारित शो
‘द 50’ सिर्फ एलिमिनेशन पर आधारित नहीं है। इसमें कंटेस्टेंट्स को स्ट्रेटेजी बनानी होगी, गठबंधन करने होंगे और सोशल गेम के जरिए अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देनी होगी। यही वजह है कि इस शो में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा।

विदेशी शो से लिया गया आइडिया
‘द 50’ दरअसल अमेरिकी रियलिटी शो ‘The 50’ का भारतीय अडैप्टेशन है, जो फ्रेंच सीरीज़ ‘Les Cinquante’ पर आधारित है।

कन्फर्म कंटेस्टेंट्स
हालांकि पूरी कंटेस्टेंट लिस्ट सामने नहीं आई है, लेकिन अब तक जिन नामों की पुष्टि हुई है, उनमें शामिल हैं—करण पटेल, फैसल शेख, दिव्या अग्रवाल, अंतरा बिस्वास (मोनालिसा), विक्रांत सिंह राजपूत, शाइनी दोशी, दुष्यंत कुकरेजा, उर्वशी ढोलकिया और रिद्धि डोगरा।
इस शो में एक्टर्स, इन्फ्लुएंसर्स, यूट्यूबर्स और डिजिटल पर्सनैलिटी नजर आएंगी।

होस्ट और रिलीज डेट
इस रियलिटी शो को फराह खान होस्ट करेंगी, जो अपने ह्यूमर और एनर्जी से शो को और भी एंटरटेनिंग बनाएंगी।
‘द 50’ का प्रीमियर 1 फरवरी 2026 को होने जा रहा है।

‘द 50’ का प्रसारण कलर्स टीवी पर होगा और इसे OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar पर भी स्ट्रीम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *