Border 2: सनी देओल स्टारर वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग की ओर बढ़ती नजर आ रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग सोमवार से शुरू हुई और महज 24 घंटे के भीतर ही इसने सनी देओल की पिछली बड़ी रिलीज़ ‘जाट’ की कुल एडवांस बुकिंग को पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं, यह हालिया हिट फिल्म ‘धुरंधर’ और पैन-इंडिया एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ से भी आगे निकलती दिखाई दे रही है।
एडवांस बुकिंग शुरू होने के 24 घंटे से कुछ अधिक समय में ही फिल्म ने पहले दिन के लिए ₹2.5 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में लगभग 11,000 शो में फिल्म के 73 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। जैसे-जैसे और शो जोड़े जाएंगे, इस आंकड़े के और बढ़ने की उम्मीद है।
मंगलवार सुबह तक BookMyShow पर फिल्म की टिकट बिक्री की रफ्तार काफी तेज रही। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म हर घंटे करीब 2,000 टिकट बेच रही थी और यह स्पीड लगातार बढ़ रही है। इससे साफ है कि दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है।
फिल्म के बारे में
‘बॉर्डर 2’, जे.पी. दत्ता की 1997 में आई आइकॉनिक ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। साल 2026 की यह वॉर ड्रामा फिल्म अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित की गई है। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने किया है।
‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को, गणतंत्र दिवस से पहले, सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। मजबूत एडवांस बुकिंग को देखते हुए माना जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना सकती है।