Noida: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से बनाए गए विशेष जांच दल (एसआईटी) ने 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत की जांच शुरू कर दी है। युवराज की मौत घने कोहरे में सेक्टर 150 में पानी से भरे गहरे गड्ढे में कार समेत गिरने और डूबने से हुई थी। एसआईटी ने अपनी जांच नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय जाकर शुरू की।
एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर की अध्यक्षता वाली इस उच्च स्तरीय एसआईटी में पुलिस कमिश्नर (नोएडा) लक्ष्मी सिंह, मेरठ डिविजनल कमिश्नर भानु चंद गोस्वामी और जिलाधिकारी मेघा रूपम शामिल हैं। इस दौरे के दौरान नॉलेज पार्क सर्कल के एसीपी समेत एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।