Road Accident: घने कोहरे के कारण दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। बागपत जिले के पास एक्सप्रेस-वे पर अचानक दृश्यता कम होने से 14 वाहन आपस में टकरा गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया। हादसा सुबह के समय हुआ जब इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था।
तेज रफ्तार में चल रहे वाहन एक-दूसरे को समय रहते देख नहीं पाए और एक के बाद एक गाड़ियां टकराती चली गईं। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, हाईवे पेट्रोलिंग टीम और राहत दल मौके पर पहुंच गए। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात को धीरे-धीरे सुचारू किया गया। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान सीमित गति में वाहन चलाएं और फॉग लाइट का इस्तेमाल करें। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे सुबह के समय दृश्यता बेहद कम हो जा रही है। इसी वजह से सड़क हादसों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम साफ होने तक अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।