Chile: मध्य और दक्षिणी चिली में जंगलों में लगी भीषण आग में रविवार को कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई तथा हजारों एकड़ जंगल जलकर राख हो गए और अनेक मकानों के इसकी चपेट में आने से 1,500 लोग बेघर हो गए।
दक्षिण अमेरिका का ये देश भीषण गर्मी की चपेट में है, अधिकारियों ने ये जानकारी दी। चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक ने देश के मध्य बायोबियो क्षेत्र और राजधानी सैंटियागो से लगभग 500 किलोमीटर दक्षिण में स्थित नुब्ले क्षेत्र में आपदा की स्थिति घोषित कर दी है।
चिली के सुरक्षा मंत्री लुइस कॉर्डेरो के अनुसार, आपातकाल की घोषणा से सेना के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने में मदद मिलेगी ताकि आग पर काबू पाया जा सके।
बोरिक ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सभी संसाधन उपलब्ध हैं।’’ हालांकि, स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि रविवार को हर तरफ तबाही थी और केंद्र सरकार की ओर से कोई मदद नहीं पहुंची।
छोटे तटीय कस्बे पेंको के मेयर रोड्रिगो वेरा ने कहा, ‘‘प्रिय राष्ट्रपति बोरिक, दिल की गहराइयों से कह रहा हूं कि मैं यहां चार घंटे से मौजूद हूं, एक पूरा क्षेत्र जल रहा है और यहां सरकार की कोई मौजूदगी नहीं है।’’
दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए जूझ रहे थे, लेकिन तेज हवाओं और झुलसाने वाले मौसम ने रविवार को उनके प्रयासों को मुश्किल बना दिया।