Kabul: अफगानिस्तान के काबुल में सोमवार को विस्फोट होने से सात लोगों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस और एक इटैलियन चैरिटी ने बताया कि ये धमाका शहर-ए-नव इलाके मौजूद एक चीनी रेस्टोरेंट के किचन के पास हुआ। ये रेस्टोरेंट चीनी मुसलमानों के बीच काफी लोकप्रिय था।
पुलिस ने बताया कि एक चीनी नागरिक और छह अफगानी मारे गए, जबकि चार महिलाओं और एक बच्चे समेत कई अन्य घायल हो गए। इटैलियन चैरिटी इमरजेंसी ने बताया कि उसके पास के सर्जिकल सेंटर में 20 घायल लोग लाए गए, जिनमें सात मृत थे।
अफगान अधिकारियों ने बताया कि धमाके के कारण की जांच की जा रही है, लेकिन पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इसे बम धमाका बताया और हमले की कड़ी निंदा की।
उन्होंने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार पर आरोप लगाया कि वो अफगान धरती का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए रोकने में नाकाम रही है। हालांकि अफगान अधिकारियों ने इसे खारिज कर दिया।