Shefali Jariwala: ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला को लेकर उनके पति पराग त्यागी ने एक सनसनीखेज दावा किया है। शेफाली की मौत के करीब सात महीने बाद पराग ने कहा है कि उनकी पत्नी पर किसी ने काला जादू किया था। उनके इस बयान के सामने आने के बाद फैंस और इंडस्ट्री में हलचल तेज हो गई है।
पराग त्यागी का कहना है कि उन्हें यह एहसास एक नहीं, बल्कि दो बार हुआ था। उन्होंने दावा किया कि दूसरी बार उन्हें साफ तौर पर महसूस हो गया था कि शेफाली के साथ कुछ गंभीर गड़बड़ हो रही है। पराग के मुताबिक, उस समय हालात सामान्य नहीं लग रहे थे और उन्हें अंदर से किसी अनहोनी का डर सताने लगा था।
हालांकि पराग त्यागी ने यह स्पष्ट किया कि वह यह नहीं बता सकते कि यह सब किसने किया। उन्होंने कहा, “मैं ये नहीं कह सकता कि किसने किया, लेकिन किसी ने तो जरूर किया है। मुझे महसूस होता है कि कुछ तो गलत था। यह एहसास मुझे एक बार नहीं, दो बार हुआ।” पराग के इन दावों ने एक बार फिर शेफाली जरीवाला की मौत को लेकर चर्चाओं को तेज कर दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग पराग के बयान पर सवाल उठा रहे हैं, तो कुछ उनका दर्द और भावनात्मक स्थिति समझने की कोशिश कर रहे हैं।
शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत ने सभी को चौंका दिया था। अब पति पराग त्यागी के इस दावे के बाद यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। फिलहाल, इन दावों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि या जांच की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन पराग के बयान ने जरूर लोगों के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं।