Jammu kashmir: पूरे उत्तरी भारत में शीत लहर की स्थिति बरकरार है। श्रीनगर में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान माइनस 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि रविवार को ये माइनस 4.7 डिग्री तक गिरा। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में, खासकर घाटी के ऊंचे इलाकों के लिए, बारिश की संभावना जताई है।
कश्मीर में इन दिनों चिल्लई कलां चल रहा है, जो 40 दिनों का सबसे ठंडा मौसम होता है। इस दौरान रात का तापमान अक्सर हिमांक बिंदु से कई डिग्री नीचे चला जाता है और बर्फबारी की संभावना ज्यादा होती है। पिछले साल 21 दिसंबर को शुरू हुआ ‘चिल्लई कलां’ 30 जनवरी को खत्म होगा। इसके बाद ‘चिल्लई खुर्द’ और ‘चिल्लई बच्चा’ शुरू होंगे।
इन दिनों घाटी में सूखी ठंड पड़ रही है। ऐसे में बारिश और बर्फबारी की संभावना स्थानीय लोगों के लिए अच्छी खबर है। हालांकि घाटी के ऊंचे इलाकों में पिछले कुछ हफ्तों में बर्फबारी हुई है, लेकिन मैदानी इलाके सूखे ही रहे।