J&K: जम्मू कश्मीर के खूबसूरत भद्रवाह में शीतकालीन कार्निवाल चल रहा है। दो दिन चलने वाले कार्निवाल का लुत्फ उठाने भारी संख्या में सैलानी आए हैं।
गुलदांडा में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में कई मनोरंजक गतिविधियां हुईं। समुद्र तल से नौ हजार 555 फीट की ऊंचाई पर बसा गुलदांडा प्राकृतिक खूबसूरती और रोमांचक गतिविधियों का शानदार संगम है। आयोजकों ने बताया कि कार्निवाल का मकसद पर्यटन को बढ़ावा देना है। कार्निवाल का आयोजन जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग, भद्रवाह विकास प्राधिकरण और डोडा जिला प्रशासन मिलकर कर रहे हैं। बैंगनी रंग के लैवेंडर के खेतों और बर्फ से ढकी चोटियों के लिए मशहूर भद्रवाह को ‘छोटा कश्मीर’ भी कहते हैं। ये सैलानियों की पसंदीदा जगहों में एक है।