Venezuelan: वेनेजुएला की विपक्ष की नेता ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को अपना नोबेल शांति पुरस्कार दिया

Venezuelan: वेनेजुएला में विपक्ष की नेता मारिया कोरिना मचाडो ने कहा कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना नोबेल शांति पुरस्कार पदक प्रस्तुत किया।  मचाडो ने ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास और कार्यालय) से निकलकर कैपिटल हिल (संसद भवन परिसर) जाते समय कहा, ‘‘मैंने अमेरिका के राष्ट्रपति को अपना नोबेल शांति पुरस्कार पदक भेंट किया।’’

मचाडो ने कहा कि उन्होंने ऐसा ‘‘हमारी आजादी के प्रति उनकी अनूठी प्रतिबद्धता को सम्मान देने के लिए’’ किया, अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने बाद में सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि मचाडो ने ये पदक उन्हें दिया है। उन्होंने कहा कि मचाडो से मिलना उनके लिए सम्मान की बात है। ट्रंप ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘वे एक बेहतरीन महिला हैं जिन्होंने बहुत कुछ झेला है। मारिया ने मेरे किए गए काम के लिए मुझे अपना नोबेल शांति पुरस्कार दिया। ये आपसी सम्मान का कितना अद्भुत भाव है। धन्यवाद मारिया।’’

नोबेल संस्थान ने कहा है कि मचाडो अपना पुरस्कार ट्रंप को नहीं दे सकतीं। ट्रंप नोबेल पुस्कार पाने की अपनी चाहत कई बार व्यक्त कर चुके हैं। भले ही मचाडो का ये कदम पूरी तरह प्रतीकात्मक ही हो, लेकिन ये घटनाक्रम असाधारण है क्योंकि ट्रंप ने लंबे समय से वेनेजुएला में प्रतिरोध का चेहरा रहीं मचाडो को प्रभावी रूप से हाशिये पर कर दिया है।

ट्रंप ने वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रीगेज के साथ काम करने की अपनी इच्छा जताई है जो मादुरो की अहम सहयोगी रही थीं। ट्रंप की वेनेजुएला में लोकतांत्रिक शासन का समर्थन करने की प्रतिबद्धता संदेह के दायरे में आ रही है, उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया है कि चुनाव कब कराए जा सकते हैं। मचाडो ने संकेत दिया कि इस बारे में चर्चा के दौरान ट्रंप ने कुछ विशिष्ट बातें कही। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि क्या बातचीत हुई। बंद कमरे में हुई बैठक के बाद मचाडो ने ‘व्हाइट हाउस’ के द्वार के पास उनका इंतजार कर रहे दर्जनों उत्साहित समर्थकों का अभिवादन किया और कई लोगों से गले मिलीं।

उन्होंने विस्तार से कोई बात बताए बिना कहा, ‘‘हम राष्ट्रपति ट्रंप पर भरोसा कर सकते हैं,’’ जिस पर कुछ लोगों ने ‘‘धन्यवाद, ट्रंप’’ का नारा लगाया। इससे पहले ट्रंप कह चुके हैं कि मचाडो के लिए वेनेजुएला का नेतृत्व करना मुश्किल होगा क्योंकि ‘‘उन्हें देश के भीतर समर्थन या सम्मान प्राप्त नहीं है।’’

इस बीच ‘व्हाइट हाउस’ की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मचाडो को ‘‘एक उल्लेखनीय और साहसी आवाज’’ बताया, लेकिन साथ ही कहा कि इस बैठक का मतलब ये नहीं है कि मचाडो को लेकर ट्रंप की राय बदल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *