Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ, बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Operation Sindoor: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेनाओं का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जब तक आतंकी सोच खत्म नहीं होती तब तक शांति के लिए यह प्रयास लगातार जारी रहेगा।

सिंह ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत के इतिहास में साहस व संतुलन के प्रतीक के रूप में याद रखा जाएगा। रक्षा मंत्री, भारतीय सेना दिवस के उपलक्ष्य में यहां एसएमएस स्टेडियम में आयोजित शौर्य संध्या को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “यह भी सच है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अब पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है क्योंकि जब तक आतंकी सोच खत्म नहीं होती तब तक शांति के लिए हमारा यह प्रयास लगातार चलता रहेगा। मैं राजस्थान की इस वीर धरती से इसकी घोषणा कर रहा हूं।”

रक्षा मंत्री ने कहा कि इस (ऑपरेशन सिंदूर) अभियान में भारत ने अपनी सैन्य ताकत ही नहीं दिखाई बल्कि अपने राष्ट्रीय स्वभाव का भी परिचय दिया है।

उन्होंने कहा, “आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पूरी तरह से सोच समझ कर और मानवीय मूल्यों को ध्यान में रखकर की गई। इसी कारण ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत के इतिहास में सिर्फ सैन्य कार्रवाई के रूप में नहीं बल्कि साहस व संतुलन के प्रतीक के रूप में याद रखा जाएगा।”

सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान अदम्य साहस व शौर्य का परिचय देने के लिए सेना के जवानों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *