BMC Election महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 नगर निगमों के लिए मतदान जारी है। बीएमसी के 227 वार्डों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। कल यानी शुक्रवार को मतगणना होगी और शाम तक नतीजे आने की संभावना है। चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और मुंबई में ही 28 हजार के करीब सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। शिवसेना UBT प्रमुख उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और नेता आदित्य ठाकरे बीएमसी चुनावों के लिए वोट डालने मुंबई के एक पोलिंग स्टेशन पर पहुंचे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव 2026 के लिए वोट डालने पहुंचे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नगर निगम चुनाव में मतदान करने के बाद कहा, ‘नगर निगम का चुनाव हो रहा है। यह हमारे लोकतंत्र की एक ऐसी इकाई है, जिसे हम लोकतंत्र की मूलगामी आधारशीला कह सकते हैं इसलिए इसमें मतदान करना महत्वपूर्ण है। मेरी सभी से प्रार्थना है कि मतदान करें। मतदान करना सबका कर्तव्य है…मैंने भी मतदान किया है।
नागपुर में भाजपा उम्मीदवार भूषण शिंगणे पर हुए हमले पर उन्होंने कहा, ‘इनपर कांग्रेस के लोगों ने जानलेवा हमला किया, उनका हाथ टूटा, पैर पर, सिर पर चोट आई है…जब चुनाव जीत नहीं सकते तो इस प्रकार से हमला करना, यह लोकतंत्र पर कालिख पोतने जैसा है…इसका जवाब जनता देगी।’
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2026 के लिए अपना वोट डाला। मतदान करने के बाद नितिन गडकरी ने कहा, ‘चुनाव में मतदान करना हमारा मौलिक अधिकार है…यह अधिकार जो लोकतंत्र में मिला है, उसका पालन करना हर नागिरक का कर्तव्य है। मैं सभी से अपील करूंगा कि अपने अधिकार का उपयोग करें।’
शिवसेना यूबीटी नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘जहां मैं हर बार मतदान करती हूं वहां पहुंचने पर पता चला कि मेरा नाम लिस्ट में नहीं है। मुझे दूसरी जगह भेजा गया जहां मैंने वोट किया। मैं सभी मुंबईकरों से कहूंगी की भारी संख्या में मतदान करें और जाने से पहले जांच लें कि कौन सा बूथ है। समय की मांग है कि ऐसी पार्टी को वोट करें जिस पर इतने वर्षों का भरोसा रहा है।’