Khatima: मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में हाईटेक बस अड्डे का किया लोकार्पण

Khatima: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में नवनिर्मित महाराणा प्रताप बस स्टेशन का लोकार्पण किया, इस अवसर पर नैनीताल लोकसभा सांसद अजय भट्ट भी सीएम धामी के साथ बस अड्डे के लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूद रहे। सीएम ने 11 करोड़ 27 लाख की लागत से खटीमा में हाईटेक बस अड्डे का शुभारंभ कर सीमांत जनता को सौगात दी।

इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा की जब वह छोटे थे तो खटीमा में बस अड्डे की परेशानी को उन्होंने देखा था। उनकी दिली इच्छा थी की खटीमा में एक भव्य बस अड्डे का निर्माण हो।वही पार्टी संगठन द्वारा जब उन्हें प्रदेश का मुख्य सेवक बनाया तो उन्होंने खटीमा में हाईटेक बस अड्डे का शिलान्यास किया था।वही आज मकर संक्रांति के पावन दिन खटीमा की जनता को हाईटेक बस अड्डे के शुभारंभ के साथ सुविधा मिलेगी।सीएम धामी ने कहा की उन्होंने बस अड्डे का नाम वीर महाराणा प्रताप के नाम से रखने की पूर्व में घोषणा की थी, ताकि युवा पीढ़ी वीर महाराणा प्रताप के नाम को स्मरण रख उनके साहस ओर शोर्य पराक्रम से परिचित हो सके।

उन्होंने खटीमा की जनता को आश्वस्त किया की वह खटीमा के विकास को लेकर कोई कमी नहीं आने देंगे।इस अवसर पर सीएम धामी ने नकल विरोधी कानून,समान नागरिक संहिता सहित सरकार के बड़े फैसलों से आमजन को फिर रूबरू कराया।उन्होंने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा की बीजेपी की सरकार के बड़े एवं ऐतिहासिक फेसलो से कांग्रेस के लोगो की नींद उड़ी हुई है।कांग्रेस की बौखलाहट यह जता रही है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर 2027 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार उत्तराखंड प्रदेश में हैट्रिक करने जा रही है।

इसके साथ ही कहा कि नकल विरोधी कानून के ऐतिहासिक फैसले के उपरांत प्रदेश में बीते चार सालों में सरकार ने रिकॉड 27 हजार युवाओं को रोजगार देने का काम किया है।दो हजार पुलिस भर्ती के परिणामों के यह संख्या 290हजार होने जा रही है।डबल इंजन की सरकार विकास को लेकर आगे चल रही है।प्रदेश की सरकार का साफ संकल्प है की सरकार आने वाले पीढ़ी को असुरक्षित उत्तराखंड नही देगी,प्रदेश में डेमोग्राफी चेंज के प्रयासों को सफल नहीं होने दिया जाएगा।जिसके लिए प्रदेश सरकार लगातार कड़े फैसले ले देवभूमि में देवत्व को हरगिज भी खराब नही होने देगी।इस मौके पर सीएम धामी ने प्रदेश के विकास कार्यों को भी जनता के समक्ष रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *