Dehradun: दून सरकारी अस्पताल में QR कोड सिस्टम, घर बैठे भी कर सकेंगे पंजीकरण

Dehradun: देहरादून के दून सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीज अब तेजी से स्वास्थ्य सेवाएं पा सकेंगे, अस्पताल ने एक क्यूआर कोड सिस्टम शुरू किया है, जिसे मरीज मोबाइल फोन से स्कैन करके टोकन ले सकते हैं। ये क्यूआर कोड घर बैठे भी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद संबंधित ऐप के जरिए प्राप्त किया जा सकता है।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविंदर सिंह बिष्ट ने बताया कि “इससे बहुत सारे मरीजों को फायदा मिलने वाला है समय अवधि के दौरान कि मरीज घर से ही अपना प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करके अपना पर्चा बना सकते है। यहां आकर टोकन लेकर और भीड़ से उसको निजात मिलेगी।”

पहले मरीजों को टोकन लेने के लिए ही लंबी लाइनों में घंटों इंतजार करना पड़ता था। फिर डॉक्टर को दिखाने के लिए घंटों तक अपने नंबर का इंतजार करना पड़ता था। नई सेवा का इस्तेमाल करने वालों का कहना है कि स्थिति में काफी सुधार हुआ है, क्योंकि अब उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं पाने के लिए लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ता।

मरीजों का कहना है कि “इसके मतलब जल्दी हो जाता है ऐसे लंबी लाइन में लगना नहीं पड़ता आओ अपना स्कैन करो फटाफट पर्चा बन जाता है फिर डॉक्टर को मतलब फटाफट दिखाकर फ्री हो जाते हैं। मतलब वहां पर ऑफलाइन में इतनी भीड़ होती है। मैंने अभी दो मिनट पहले किया है 149 है मेरा टोकन 141 चल रहा है, तो मतलब अभी पांच मिनट के अंदर..हां जी, तो मतलब टाइम बचता है इससे।

अधिकारियों का कहना है कि सभी मरीजों के रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण करने का काम भी चल रहा है, ताकि जब मरीज अस्पताल आएं, तो उन्हें अपना पुराना रिकॉर्ड साथ लाने की जरूरत न पड़े, अस्पताल हर मरीज के लिए बनाए गए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाते या आभा के जरिए इन रिकॉर्ड्स को देख पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *