Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर राजस्थान के उदयपुर के आकाश में दुनिया की सबसे छोटी पतंगें दिख सकती हैं, ये देखने में सूक्ष्म सोने के जैसी हैं।
उदयपुर के मशहूर माइक्रो कलाकार डॉ. इकबाल सक्का का दावा है कि उन्होंने सोने से सिर्फ 75 घंटे में 75 सूक्ष्म पतंगें बनाई हैं।
माइक्रो कलाकार इकबाल सक्का ने बताया कि “अभी मैंने जो मकर संक्रांति आ रही है, इसके मौके पर खुशी के मौके पर मैंने दुनिया की सबसे छोटा 75 पतंगें बनी हैं और 75 घंटे में बनी है और वो 75वें विश्व रिकॉर्ड के नाम से दर्ज हो चुकी है हिंदुस्तान बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में। इतनी छोटी है कि आप अगर इसको खुली आंखों से देखेंगे, तो ऐसा लगता है जैसे ये सोने का बूरा पड़ा हुआ हो लेकिन जब इसको लेंस लगाकर अपन देखेंगे तो बाकायदा इसके अंदर डंडा, कूंडा और जो कदानी, कलर सब कुछ इसके अंदर नजर आएगा।”
इकबाल सक्का सोने और चांदी की सूक्ष्म मूर्तियां बनाने के लिए मशहूर हैं। अपने बारीक काम से उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए हैं, जो भारत की उत्कृष्ट शिल्प कौशल की समृद्ध परंपरा की मिसाल हैं।