Iran: ईरान में अमेरिका के वर्चुअल दूतावास ने 13 जनवरी को एक सुरक्षा सलाह जारी की, जिसमें अमेरिकी नागरिकों को जल्द से जल्द “ईरान छोड़ने” को कहा गया है, क्योंकि देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन हिंसक होते जा रहे हैं।
अमेरिका के वर्चुअल दूतावास की तरफ से ईरान में जारी सलाह में चेतावनी दी गई कि देश भर में विरोध प्रदर्शन बढ़ सकते हैं और हिंसक हो सकते हैं, जिससे गिरफ्तारियां और चोटें लग सकती हैं। इसमें बढ़े हुए सुरक्षा उपायों, सड़कों को बंद करने, सार्वजनिक यातायात में रुकावट और बड़े पैमाने पर इंटरनेट सेवा में व्यवधान का हवाला दिया गया है।
अलर्ट में अमेरिकी नागरिकों से प्रदर्शनों से बचने, लो प्रोफाइल बने रहने और अगर सुरक्षित हो तो, जमीन के रास्ते ईरान छोड़ने पर विचार करने की अपील की गई है। इसमें बताया गया कि आर्मेनिया और तुर्की के साथ लगी सीमाएं खुली हैं, लेकिन ये चेतावनी भी दी गई है कि इसमें जोखिम हो सकता है। अमेरिकी सरकार ने कहा कि वो उन अमेरिकियों की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकती जो ईरान छोड़ने का फैसला करते हैं और जो लोग नहीं जा सकते, उन्हें सलाह दी कि वे सुरक्षित जगह पर रहें और जरूरी सामान अपने साथ रखें।
अमेरिका स्थित ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी’ ने मंगलवार को बताया कि प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 646 हो गई है। ये संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है।
एजेंसी के मुताबिक ईरान की सरकार ने प्रदर्शनों में हताहतों की संख्या नहीं बताई है।