Dehradun: सीएम धामी ने स्वदेशी संकल्प दौड़ का किया शुभारंभ

Dehradun: राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क देहरादून में स्वदेशी संकल्प दौड़ का शुभारंभ किया। इस अवसर मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको नमन किया। इस दौरान सीएम ने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने वाली संस्थाओं को उन्होंने सम्मानित भी किया।

सीएम धामी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक रुको मत का संदेश देश की मजबूत नींव के लिए युवाओं को हमेशा प्रेरित करता रहेगा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में  भारत विकसित राष्ट्र के संकल्प की ओर अग्रसर है। वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने में युवाओं की भूमिका निर्णायक होगी। उन्होंने वोकल फॉर लोकल के संदेश को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टार्टअप, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया जैसे अभियान सबको मिलकर आगे बढ़ाने होंगे। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने, अनुशासन अपनाने, शिक्षा-कौशल विकास पर जोर देने तथा राष्ट्र कर्तव्यों का पालन करने का विशेष आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं में राष्ट्रप्रेम, आत्मनिर्भरता और स्वदेशी के प्रति जागरूकता पैदा करने का एक सशक्त माध्यम है। स्वामी विवेकानन्द जी के विचार आज भी हमारे युवाओं को अपने सामर्थ्य पर विश्वास करने और राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने की प्रेरणा देते हैं।

इसके साथ ही कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार भी युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। हमने कौशल विकास को प्राथमिकता दी है और युवाओं को फ्यूचर रेडी बनाने के लिए कई कॉरपोरेट संस्थानों के साथ एमओयू किए हैं ताकि युवाओं को बेहतर रोजगार और स्टार्टअप के अवसर मिलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *