Donald Trump: वेनेजुएला से ‘एक्सॉनमोबिल’ को बाहर रख सकते हैं ट्रंप, कंपनी के सीईओ के बयान से संतुष्ट नहीं

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे एक्सॉनमोबिल को वेनेजुएला से बाहर रखने की मंशा रखते हैं, क्योंकि कंपनी के शीर्ष कार्यकारी ने दक्षिण अमेरिकी देश की स्थितियों को ‘‘निवेश के लायक नहीं’’ होने की बात कही है। ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में तेल और गैस क्षेत्र के अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की जिसमें वेनेजुएजा के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता से हटाए जाने के बाद वेनेजुएला के तेल भंडार के लिए योजनाओं पर चर्चा की गई।

फ्लोरिडा से वाशिंगटन डीसी जा रहे ‘एयर फोर्स वन’ विमान में पत्रकारों के साथ बातचीत में ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे एक्सॉन का जवाब पसंद नहीं आया। आप जानते हैं, कई लोग इसके लिए तैयार हैं और शायद मैं एक्सॉन को इससे बाहर रखने के पक्ष में रहूंगा। मुझे उनकी प्रतिक्रिया पसंद नहीं आई। वे बहुत चालाकी दिखा रहे।’’ अमेरिका की तेल कंपनी एक्सॉनमोबिल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डैरेन वुड्स ने बैठक में कहा कि वेनेजुएला की मौजूदा स्थिति ‘‘निवेश के लायक’’ नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज वेनेजुएला में मौजूद और व्यावसायिक ढांचों को देखें तो वहां निवेश करना संभव नहीं है। इसलिए इन व्यावसायिक ढांचों और कानूनी व्यवस्था में जरूरी बदलाव करने होंगे। निवेश के लिए स्थायी सुरक्षा उपाय होने चाहिए और देश में हाइड्रोकार्बन कानूनों में भी बदलाव करना होगा।’’ वुड्स ने हालांकि कहा कि अमेरिकी प्रशासन और राष्ट्रपति ट्रंप के वेनेजुएला सरकार के साथ मिलकर काम करने से ‘‘वे बदलाव लागू किए जा सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि अल्पावधि में ‘‘जब तक इन दीर्घकालिक मुद्दों का समाधान नहीं हो जाता, तब तक कुछ चीजें की जा सकती हैं। हम लगभग 20 साल से देश में नहीं हैं। हमारा मानना है कि अल्पावधि में ये बहुत जरूरी है कि हम एक तकनीकी दल तैनात करें जो उद्योग और संसाधनों की वर्तमान स्थिति का आकलन करे और ये समझे कि वेनेजुएला के लोगों को उत्पादन को फिर से बाजार में लाने में मदद करने के लिए क्या जरूरी होगा। वेनेजुएला सरकार के आमंत्रण और उचित सुरक्षा गारंटी के साथ, हम वहां एक दल भेजने के लिए तैयार हैं।’’

‘सीएनएन’ की खबर के अनुसार, बैठक में मौजूद कई और अधिकारियों ने भी इसी तरह की अनिच्छा जताई और आगाह किया कि तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए कोशिश शुरू करने से पहले उद्योग को व्यापक सुरक्षा और वित्तीय गारंटी हासिल करने की जरूरत होगी। गौरतलब है कि ट्रंप ने शुक्रवार को ही एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए जिसका मकसद ये सुनिश्चित करना है कि वेनेजुएला के तेल राजस्व को न्यायिक कार्यवाही में इस्तेमाल होने से बचाया जा सके। कार्यकारी आदेश शनिवार को सार्वजनिक किया गया।

इसमें कहा गया है कि अगर पूंजी को इस प्रकार के उपयोग के लिए जब्त किया जाता है तो ये ‘‘वेनेजुएला में आर्थिक और राजनीतिक स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका की महत्वपूर्ण कोशिशों को कमजोर कर सकता है।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास और कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’, वेनेजुएला को आर्थिक तौर पर चलाने की कोशिश कर रहा है और अमेरिका ने वेनेजुएला के तेल ले जा रहे टैंकरों को जब्त कर लिया है।

अमेरिका का कहना है कि वो पहले प्रतिबंधित वेनेजुएला के कच्चे तेल के तीन से पांच करोड़ बैरल की बिक्री अपने हाथ में ले रहा है और अनिश्चित काल के लिए विश्व स्तर पर बिक्री को नियंत्रित करने की योजना बना रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *