West Bengal: पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस को मिली जान से मारने की धमकी

West Bengal: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को एक ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है. राजभवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ईमेल भेजने वाले व्यक्ति ने राज्यपाल को “बम से उड़ा देने” की धमकी दी है.

अधिकारी के अनुसार, धमकी देने वाले आरोपी ने ईमेल में अपना मोबाइल नंबर भी लिखा है. इस मामले की जानकारी तुरंत राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को दी गई और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी इस गंभीर मामले से अवगत करा दिया गया है.

राज्यपाल को मिली धमकी की सूचना केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी भेज दी गई है. सुरक्षा के मद्देनजर राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) मिलकर काम कर रहे हैं. सीवी आनंद बोस को पहले से ही जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, जिसे अब और मजबूत किया गया है. वर्तमान में उनकी सुरक्षा में करीब 60 से 70 केंद्रीय सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

यह धमकी ऐसे समय में सामने आई है, जब पश्चिम बंगाल में राजनीतिक माहौल काफी गर्म है. हाल ही में 8 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सोशल मीडिया प्रमुख से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया था. इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा था कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से संविधान के अनुसार सहयोग की अपेक्षा की जाती है. उन्होंने यह भी कहा कि किसी लोक सेवक को उसके कर्तव्य निभाने से रोकना दंडनीय अपराध है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *