Ankita Bhandari: अंकिता भंडारी हत्याकांड पर बोले सीएम धामी, कहा- हम हर जांच के लिए हैं तैयार

 Ankita Bhandari:  उत्तराखंड में इन दिनों गरमाए मुद्दों के बीच सीएम धामी ने आज प्रेसकांफ्रेंस की, इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘अंकिता भंडारी केस बहुत दुखद, जांच के लिए SIT बनाई गई है, चाहे कोई भी हो किसी को नहीं बख्शेंगे, मामले में कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं ‘हम हर जांच के लिए तैयार, इनकार कब किया। इसके साथ ही कहा कि दोषियों को कोर्ट से कड़ी सजा दिलाई है, ऑडियो मामले में SIT जांच कर रही है, अंकिता भंडारी के परिजनों से बात करेंगे,परिवार जो बोलेंगे सरकार उसपर आगे बढ़ेगी’।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अंकिता के पिता से बात करूंगा, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, हम हर जांच के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस पूरे मामले की मजबूती से पैरवी की और तीन आरोपियों को उम्र कैद की सजा हुई है।

सीएम धामी ने कहा कि हाल ही में जारी एक ऑडियो की सत्यता जानने के लिए SIT का गठन किया गया है। सरकार इस मामले में हर जांच करने के लिए तैयार है, कोई भी दोषी होगा वह छूटेगा नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा अंकिता के माता पिता से बात करेंगे और वह जो चाहेंगे सरकार उस पर निर्णय लेगी। वायरल ऑडियो के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित अंकिता के परिजन हुए हैं।

तीन साल बाद फिर गरमाया मामला
अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर प्रदेश में लोग सड़कों पर उतरे हैं, तीन साल पहले हुए चर्चित अंकिता हत्याकांड में VIP का नाम सामने आने पर विपक्ष सहित तमाम सामाजिक संगठन सरकार से CBI जांच कराने की मांग कर रहे हैं। बीते कई दिनों से अभिनेत्री उर्मिला सनावर के सिलसिलेवार वीडियो ने सोशल मीडिया ही नहीं पूरे प्रदेश में राजनीतिक भूचाल ला दिया है। उर्मिला अपने वीडियो में जहां अंकिता भंडारी हत्याकांड की परतें खोलने का दावा कर रही है तो वहीं VIP नामों को लेकर भी पार्टी के ही वरिष्ठ नेताओं पर आरोप लगा रही है।

वायरल वीडियो से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता असहज हो रहे हैं, महिला की ओर से हर दिन सोशल मीडिया पर लाइव आकर पार्टी के बड़े नेताओं के नाम लेकर लगाए जा रहे आरोप, टेलीफोन पर की जा रही बातचीत का रिकॉर्ड, संबंधित तस्वीरों से पार्टी की छवि खराब हो रही है। प्रदेशभर से लोग सोशल मीडिया पर इन वीडियो में दिए जा रहे तथ्यों पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *