Donald Trump: डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड को लेकर “धमकियां” देना बंद करें। मेटे फ्रेडरिकसेन ने कहा कि द्वीप को लेने का ट्रंप का विचार अव्यवहारिक है।
जबकि, डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिका को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ग्रीनलैंड की जरूरत है। ट्रंप के मुताबिक ये जगह रणनैतिक लिहाज से काफी अहम है। उनका दावा है कि ये इलाका रूसी और चीनी जहाजों से भरा हुआ है।
ट्रंप का ये भी तर्क है कि अमेरिकी सुरक्षा हितों के लिए इस द्वीप पर उनका नियंत्रण जरूरी है। इस द्वीप पर पहले से ही अमेरिकी सैन्य अड्डा पिटुफिक स्पेस बेस है, जो मिसाइल चेतावनी और अंतरिक्ष निगरानी का काम करता है।
डेनमार्क और ग्रीनलैंड लंबे समय से वाशिंगटन के साथ रक्षा सहयोग कर रहे हैं, लेकिन ग्रीनलैंड के नेताओं ने साफ कर दिया है कि ये द्वीप बिकाऊ नहीं है।
अधिकारियों ने विलय की बातचीत को अपमानजनक बताया है और ग्रीनलैंड के स्वतंत्र अधिकारों पर जोर दिया है। वाशिंगटन में डेनमार्क के राजदूत का कहना है कि सहयोगियों को सीमाओं का सम्मान करना चाहिए।
उन्होंने चेतावनी दी है कि आर्कटिक सुरक्षा को सहयोग से निपटा जाना चाहिए, न कि जबरदस्ती से।