Tara Sutaria: फिल्म ‘टॉक्सिक’ से तारा सुतारिया का फर्स्ट लुक जारी, निभा रही हैं रेबेका का किरदार

Tara Sutaria: बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया ने शनिवार को अपनी आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया, जिसमें वो रेबेका का किरदार निभा रही हैं। ये फिल्म 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘मूथॉन’ और ‘लायर्स डाइस’ के लिए मशहूर गीतू मोहनदास ने इसे निर्देशित किया है। वीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस इसके निर्माता हैं। फिल्म में कियारा आडवाणी और हुमा कुरैशी भी अहम किरदारों में हैं।

सुतारिया ने ये पोस्टर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किया। इसमें वो ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहने और हाथ में रिवॉल्वर पकड़े हुए दिख रही हैं। कैप्शन में लिखा था, “तारा सुतारिया को रेबेका के रूप में पेश करते हुए- ‘टॉक्सिक-ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’।” ‘टॉक्सिक’ भारत की पहली ऐसी फिल्म भी है जिसे एक साथ इंग्लिश और कन्नड़ भाषाओं में शूट किया गया है।

मोहनदास ने एक बयान में कहा, “मुझे हमेशा से तारा की रक्षा करने का एक स्वाभाविक लगाव महसूस हुआ है। शायद इसलिए कि वो शांत स्वभाव की है या शायद ये वो कवच है जिसमें वो सहज महसूस करती है। शायद इसे परिभाषित करने की जरूरत नहीं है। मुझे शुरू में ही एहसास हो गया था कि उससे ज्यादा मांग करना नहीं, बल्कि उसे बस रहने की जगह देना था। उस पसंद ने हमारे रिश्ते को आकार दिया, जो शांत, बहुत ज्यादा पेशेवर और पूरी तरह से मेल खाने वाला निकला। उसने बोलने से ज्यादा देखा। उसने बताने से ज्यादा सुना।”

“और मुझे अक्सर हैरानी होती थी कि क्या मुझे उसे और करीब से गाइड करना चाहिए। लेकिन उसकी खामोशी में कुछ अलग शक्ति थी। जब वो आखिरकार अपनी परफॉर्मेंस में उतरी, तो जो सामने आया वो सांस रोक देने वाला था। जो एक अंदरूनी समझ से पैदा हुआ था, जिसे वो हमेशा से अपने साथ रखती थी। उसने मुझे पूरी तरह से और सबसे खूबसूरत तरीके से हैरान कर दिया। मुझे कोई शक नहीं है कि वो बाकी सभी को भी हैरान करेगी।” ये कन्नड़ फिल्म सुपरहिट फ्रेंचाइजी “केजीएफ: चैप्टर 2” (2022) की रिलीज के बाद यश का पहला प्रोजेक्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *