Bulandshahr: बुलंदशहर में नकली CBI अधिकारी बनकर व्यापारी के घर डकैती, गिरफ्तार

Bulandshahr:  बुलंदशहर जिले के अनूपशहर क्षेत्र में पुलिस ने कथित रूप से सीबीआई अधिकारी बनकर व्यापारी के घर डकैती करने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बदमाशों के कब्जे से लूटे गए गहने, साढ़े 13 लाख रुपये की नकदी, घटना में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल, तीन अवैध बंदूकें और कारतूस बरामद किये हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए बदमाशों में अलीगढ़ का इंद्रपाल उर्फ ताऊ, याकेश उर्फ छोटू और सचिन व बुलंदशहर का यशपाल उर्फ राजा और संजय शामिल हैं। इनमें से इंद्रपाल उर्फ ताऊ और याकेश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

उन्होंने बताया कि ये बदमाश अनूपशहर क्षेत्र में गत 19 दिसंबर को खुद को सीबीआई का अधिकारी बताकर व्यापारी के घर में घुसे और वहां रखे सोने और चांदी के गहने एवं नकदी लूटकर भाग गए थे। अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि अभियुक्त इन्द्रपाल उर्फ ताऊ इसी साल 12 दिसंबर को जमानत पर जेल से छूटकर अनूपशहर आया था और उसकी मुलाकात संजय से हुई, जो व्यापारी के यहां ट्रैक्टर चलाता था।

उन्होंने बताया कि संजय ने व्यापारी के यहां बड़ी रकम होने की जानकारी दी जिसके बाद सभी अभियुक्तों ने साजिश रचकर रेकी की और डकैती की घटना को अंजाम दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों से लगभग 28 तोला सोना और 200 ग्राम चांदी के जेवरात और 13 लाख 50 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है। सिंह के मुताबिक, अंकुर नाम के अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं और उसको जल्दी ही गिरफ्तार कर उसके पास से भी लूटा हुआ माल बरामद किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इंद्रपाल उर्फ ताऊ ने रेकी और साजिश रचने में अहम भूमिका निभाई थी। सिंह ने बताया कि उस पर लूट और डकैती के 31 मुकदमे दर्ज हैं और अन्य बदमाशों का भी आपराधिक इतिहास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *