Year Ender 2025: 2025 ने भारतीय खेल की दुनिया को कई यादगार पल संजोने का मौका दिया। हालांकि ये एक ऐसा साल भी रहा जिसकी वजह से भारतीय खेलों की दुनिया विवादों के अखाड़े में तब्दील हो गई। कई बार खेल में राजनीतिक दखल के आरोपों से गर्मागर्मी दिखी तो टीम की जीत का जश्न मनाने पहुंचे कई प्रशंसकों की मौत से मातम पसरा और सुरक्षा पर सवाल भी उठे। हम आपको ऐसे ही पांच विवादों से रूबरू कराएंगे।
1. भारत का ACC चीफ से एशिया कप ट्रॉफी लेने से इनकार, नकवी साथ ले गए कप
एशियन क्रिकेट काउंसिल तब विवादों में घिर गई जब उसके अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सेरेमोनियल हैंडओवर से इनकार करने के बाद भारतीय टीम को एशिया कप ट्रॉफी नहीं दी। भारतीय खिलाड़ियों का यह रुख पहलगाम आतंकी हमले और नकवी के भारत विरोधी रवैये के बाद आया। भारतीय क्रिकेटरों ने तमाम भारतीयों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नकवी से ट्रॉफी लेने और पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से बचने का फैसला किया।
भारत के एशिया कप 2025 की ट्रॉफी ACC प्रमुख मोहसिन नकवी से लेने से इनकार करने के बाद, नकवी ने ट्रॉफी सौंपने से मना कर दिया और उसे ACC कार्यालय ले गए, जिससे विवाद बढ़ गया।
2. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ हादसा
बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ साल के सबसे दुखद पलों में से एक रही। चार जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के पहली बार IPL ट्रॉफी जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोगों की मौत हुई और कई घायल हो गए। इस दुखद हादसे ने भीड़ मैनेजमेंट, टिकट कंट्रोल और आपातकालीन हालातों के लिए की जाने वाली तैयारियों में बड़ी कमियों को उजागर किया।
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, आयोजकों, स्थानीय अधिकारियों और स्टेडियम अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठे। इस हादसे ने भारतीय खेल की दुनिया में प्रशंसकों की सुरक्षा को लेकर चिंताओं को और बढ़ा दिया। इस हादसे ने ये अहसास कराया कि जब इस तरह के कार्यक्रमों में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद हो तो बेहद सख्त प्रोटोकॉल की जरूरत है।
3. मेसी के भारत दौरे पर मची अफरा-तफरी, प्रशंसकों का फूटा गुस्सा
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के ऐतिहासिक भारत दौरे की शुरुआत बेहद निराश करने वाली रही। सबसे पहले कोलकाता में कदम रखने वाले मेसी को देखने के लिए अफरा-तफरी का माहौल नजर आया और प्रशंसकों के हाथ मायूसी लगी। कार्यक्रम में दिखी अव्यवस्था ने प्रशंसकों के गुस्से को भड़का दिया। महंगे टिकट और ट्रैवल पैकेज खरीदने के बाद कई समर्थकों को लगा कि उन्हें गुमराह किया गया है। यह विवाद तब और बढ़ गया जब आयोजकों ने अलग-अलग बयान जारी किए। वहीं अधिकारियों ने कार्यक्रम की नाकामियों से खुद को अलग कर लिया।
इस घटना ने न सिर्फ प्रशंसकों का भरोसा तोड़ा, बल्कि यह भी सिखाया और दिखाया कि अगर कार्यक्रम दुनिया की मशहूर हस्ती से जुड़ा हो तो बड़े-बड़े वादे पूरे करने में नाकाम रहने का हश्र क्या होता है।
4. इंडियन सुपर लीग ठप
भारतीय फुटबॉल को प्रशासनिक उथल-पुथल का सामना करना पड़ा। हितधारकों, प्रसारणकर्ताओं और देश में फुटबॉल चलाने वालों के बीच बढ़े विवादों की वजह से इंडियन सुपर लीग अनिश्चितता में फंस गई। मैच टलने और क्लबों के अधर में लटकने से, खिलाड़ियों और कोचों ने कॉन्ट्रैक्ट की अस्थिरता और स्पष्टता की कमी पर निराशा जताई।
मौजूदा गतिरोध ने पिछले एक दशक में बनी रफ्तार के पटरी से उतरने का खतरा बढ़ा दिया। साथ ही इसने देश में फुटबॉल को चलाने के लिए बनाए ढांचे को लेकर बड़ी चिंताएं पैदा कर दी हैं। लीग के आयोजन में रुकावट प्रशंसकों को ये बताती है कि मैदान के बाहर के झगड़े खेल पर किस कदर हाफी हो सकते हैं।
5. अमन सहरावत को WFI ने निलंबित किया
पेरिस ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान अमन सहरावत को भारतीय कुश्ती महासंघ द्वारा निलंबित कर दिया जाना 2025 की सबसे बड़े विवादों में से एक बन गया। ट्रायल के दौरान सहरावत के वजन को तय वजन से ज्यादा पाया गया। WFI ने इसे अनुशासन और चयन प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना और उन्हें निलंबित करने का फैसला किया।
खेल के मैदान से लेकर प्रशासनिक गलियारों तक, इन पलों ने 2025 की सुर्खियों को शक्ल दी। साथ ही इन्होंने ऐसे सबक दिए जिन्हें खेल की दुनिया आगे चलकर नजरअंदाज नहीं कर सकती।