फीफा के इतिहास में पहली बार तीन देश 2026 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे। जिसमें अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा के कुल 16 शहरों में मैच खेले जाएंगे। बता दें कि दुनिया में फुटबॉल संचालित करने वाली संस्था फीफा ने शुक्रवार वर्ल्ड कप के अगले संस्करण के लिए 16 मेजबान शहरों की घोषणा की है। इसमें 48 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट में 80 में से 60 मैच अमेरिका में खेले जाएंगे जबकि कनाडा और मेक्सिको में 10-10 मैच खेले जाएंगे।
कहां-कहां होंगे मैच
अमेरिका- एटलांटा, बोस्टन, डलास, ह्यूस्टन, कैन्सास, लॉस एंजिल्स, मियामी, न्यूयार्क, फिलाडेल्फिया, सैन फ्रांसिस्को, सिएटल।
मैक्सिको- गौडालाजारा, मैक्सिको सिटी, मॉन्टेरी।
कनाडा- टोरंटो, वैंकूवर
सबसे लोकप्रिय खेल इवेंट है फीफा वर्ल्ड कप
फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल का और दुनिया का सबसे बड़ा लोकप्रिय खेल इवेंट है। 1930 में शुरू हुआ यह टूर्नामेंट जब भी होता है तो पूरी दुनिया की नजरें इस पर टिक जाती हैं। इसका आयोजन चार साल में एक बार होता है। पिछले साल इस टूर्नामेंट को फ्रांस ने जीता था, जबकि पहले फुटबॉल वर्ल्ड कप को जीतने वाली टीम उरुग्वे थी।