Uttarakhand: उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के भव्य आयोजन की तरह 2026 में उत्तराखंड टूरिज्म कॉन्क्लेव आयोजित होने जा रहा है, जिसमें देश और विदेश में उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रोड शो का आयोजन किया जाएगा।
पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में उत्तराखंड एक अहम कदम उठाने जा रहा है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के तहत फरवरी के तीसरे सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय उत्तराखंड ट्रेवल कान्क्लेव का आयोजन प्रस्तावित है, इसके प्रचार प्रसार के लिए पूरे देश में रोड शो किए जाएंगे। इसकी शुरुआत 10 जनवरी को दिल्ली से की जानी संभावित है ।कान्क्लेव में डोमेस्टिक एवं इंटरनेशनल टूर आपरेटर्स, वेडिंग प्लानर्स, इवेंट एंड कंसर्ट प्लानर तथा साहसिक पर्यटन से जुड़े संस्थाओं को अपने उत्पादों एवं सेवाओं को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल ने बताया कि पहली बार पर्यटन विभाग इतने व्यापक स्तर पर कान्क्लेव का आयोजन करने जा रहा है। उन्होंने कहा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रोड शो किए जाएंगे और फरवरी के महीने में उत्तराखंड को डेस्टिनेशन उत्तराखंड बनाने के लिए और उसका प्रचार– प्रसार पूरे विश्व में करने के लिए उत्तराखंड टूरिज्म कॉनक्लेव फरवरी माह में प्रस्तावित किया जा रहा है।
जिससे देश नहीं विदेश के भी टूर ऑपरेटर्स इस आयोजन का हिस्सा बन सके। उन्होंने देश – विदेश के पर्यटकों –श्रद्धालुओं से अपील की है कि, उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों और शीतकालीन चारधाम यात्रा में अत्यधिक पहुंच कर यहां के प्रदूषण मुक्त वातावरण और सूरज की रोशनी का आनंद ले।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में पूरे देश में रोड शो किए जाएंगे। जिनमें पर्यटन, साहसिक पर्यटन, इको टूरिज्म, वेलनेस टूरिज्म आदि का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल ने यह भी बताया कॉनक्लेव में होटल एसोसिएशन, ऑल इंडिया टूर ऑपरेटर्स के साथ समस्त टूरिज्म सेक्टर के ऑपरेटर्स बनी भागीदारी देगे । बिजनेस टू बिजनेस टॉक के माध्यम से उत्तराखंड को टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में उभरा जाएगा।
राज्य सरकार का फोकस है कि इस कान्क्लेव को आगामी वर्षों में एक वार्षिक एवं ब्रांडेड अंतरराष्ट्रीय आयोजन के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे न केवल शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पर्यटन निवेश भी आकर्षित किए जा सकेंगे।