Mussoorie: देहरादून के पास हिमालय की तलहटी में बसी पहाड़ों की रानी मसूरी में इन दिनों सैलानियों का तांता लगा है।
शहरों की भागदौड़ की जिंदगी से परेशान सैलानी यहां पर खूबसूरत वादियों को देखने आते हैं। यहां आकर उन्हें ताजी हवा तो मिलती ही है, थकान भी रफूचक्कर हो जाती है।
मैदानी इलाकों के मुकाबले यहां मौसम ज्यादा सुहावना होता है और प्रदूषण ना के बराबर।
प्रदूषण से दूर दिल्ली से आने वाले यात्रियों को यहां आकर अनोखा अनुभव होता है।
मसूरी में आप कुछ घंटों से लेकर कई दिनों तक बिता सकते हैं। यहां आपको हर दिन अनोखा सकून मिलेगा। छुट्टियों का मौसम नजदीक आने के साथ ही ये हिल स्टेशन सैलानियों से गुलजार हो जाता है। सड़कें रोशनी से जगमगा उठती हैं और क्रिसमस की सजावट हर ओर नजर आती है।